India vs Ireland 2nd T20 Predicted XI : Virat Kohli, Dhawan, Rohit Sharma Key Player|वनइंडिया हिंदी

2018-06-28 114

Indian team is set to play their 2nd and final T20 match against Host Ireland at dublin. Indian Cricketers performed very well in their first T20 match. India's Openers rohit sharma and shikhar dhawan scored half centuries respectively. Virat kohli said he can make some changes in the next match. So here is the predicted XI of Indian team in Second match.

29 जून को एकबार फिर भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान आयरलैंड के साथ भिड़ने जा रही है. दो मैचों की टी-20 सीरीज का ये आखिरी और निर्णायक मैच है. पहले टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को टीम को 76 रनों से मात दी थी. दूसरा टी-20 मैच भी डबलिन के ही मैदान पर खेला जाएगा. पहला मैच जीतने के बाद कोहली ने अपने बयान में कहा है कि वह अगले मैच में कुछ प्रयोग करेंगे. ताकि सभी खिलाड़ियों को थोड़ा मैदान का अनुभव मिल सके. वरना हमने देखा है कि बहुत सारे प्लेयर सिर्फ ड्रेसिंग रूम का हिस्सा ही बनकर रह जाते हैं. तो चलिए, बात करते हैं कि दूसरे टी 20 मैच में कैसी नजर आ सकती है टीम इंडिया .